इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के पचलोवा पंचायत के चौरमा मध्य विद्यालय के प्रांगण में चिकित्सा शिविर सह मछरदानी वितरण का आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम वुधवार को सम्पन्न हो गया।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों मे वसे गरीव गुरुवों जो विभिन्न प्रकार की बीमारियो से पीड़ित चले रहे थे, वैसे पीडितो के लिए यह चिकित्सा शिविर वरदान साबित हुआ है। चिकित्सा शिविर के माध्यम से दो दिनों मे पीड़ितों को इलाज कर मुफ्त मे दवा दिया गया है।
चिकित्सा प्रभारी डा. बाल्मिकी प्रसाद ने बताया कि सात कॉउटर लगाया गया था। दो दिनो मे विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आये 2218 पीड़ितो को इलाज कर मुफ्त मे दवा दिया गया है।
वही पचलोवा पंचायत मुखिया आशुतोष कुशवाहा ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान दो दिनो मे 55 सौ गरीव गुरुवों के वीच मच्छरदानी का वितरण किया गया है। यह कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार की कंपनी IRCTC के द्वारा करवाया गया था। जो काफी सराहनीय रहा।
इस मौके पर डा. अभिमन्यु गोपाल, वालेश्वर शर्मा, डा. राघवेंद्र, आलोक प्रकाश सिंहा, मुखिया धनंजय कुमार, आदि लोग मौजूद थे।
- नालंदा डीएम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान योजनाओं का किया निरीक्षण, लिया फ़ीडबैक
- मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में बोले सांसद- गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं
- बढ़ती ठंढ को लेकर जिले के नगर निकायों एवं प्रखंडों में हुई अलाव की व्यवस्था
- पावापुरी थाना से महज 150 मीटर की दूर बंदूक के बल लाखों की लूट, एक लुटेरे को लगी गोली
- इसलामपुरः नालंदा सांसद के गाँव में बंद घर से 15 लाख की चोरी
Comments are closed.