अन्य
    Sunday, September 15, 2024
    अन्य

      दो दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर सह मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के पचलोवा पंचायत के चौरमा मध्य विद्यालय के प्रांगण में चिकित्सा शिविर सह मछरदानी वितरण का आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम वुधवार को सम्पन्न हो गया।

      Two day health medical camp cum mosquito net distribution program completed 1इस कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों मे वसे गरीव गुरुवों जो विभिन्न प्रकार की बीमारियो से पीड़ित चले रहे थे, वैसे पीडितो के लिए यह चिकित्सा शिविर वरदान साबित हुआ है। चिकित्सा शिविर के माध्यम से दो दिनों मे पीड़ितों को इलाज कर मुफ्त मे दवा दिया गया है।

      चिकित्सा प्रभारी डा. बाल्मिकी प्रसाद ने बताया कि सात कॉउटर लगाया गया था। दो दिनो मे विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आये 2218 पीड़ितो को इलाज कर मुफ्त मे दवा दिया गया है।

      वही पचलोवा पंचायत मुखिया आशुतोष कुशवाहा ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान दो दिनो मे 55 सौ गरीव गुरुवों के वीच मच्छरदानी का वितरण किया गया है। यह कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार की कंपनी IRCTC के द्वारा करवाया गया था। जो काफी सराहनीय रहा।

      इस मौके पर डा. अभिमन्यु गोपाल, वालेश्वर शर्मा, डा. राघवेंद्र, आलोक प्रकाश सिंहा, मुखिया धनंजय कुमार, आदि लोग मौजूद थे।

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!