अस्थावां (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मालती गांव के समीप सड़क हादसे में सोमवार को एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गांव निवासी स्वर्गीय अमरनाथ पांडे का 23 वर्षीय पुत्र रोशन पांडे के रूप में किया गया है। फिलहाल युवक बिहार शरीफ में रहता था।
मृतक के चाचा के अनुसार युवक ग्रामीण डाक सेवक के रूप में नोआवां में पदस्थापित था और वह अपनी बाइक से हर दिन की तरह बिहार शरीफ से ड्यूटी पर जा रहा था। तभी मालती गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में रौशन गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के क्रम में रौशन की मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। मौत की पुष्टि के बाद परिजनों की चित्कार अस्पताल परिसर में गूंजने लगी।
अस्थावां थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया है। वहीं ट्रक को जप्त करते हुए वाहन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।