अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      हिलसा-नूरसराय रोड डायवर्सन पर बह रहा है ढाई फुट पानी, आवागमन ठप

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। थरथरी प्रखंड मुख्यालय के बगल से गुजर रही मुहाने नदी पर बना डायवर्सन पर ढाई फीट पानी बहने से हिलसा नूरसराय संपर्क मार्ग बंद हो जाने से सभी छोटे-बड़े वाहन 6 किलोमीटर अतिरिक्त चलकर अस्ता खरजमा, कनक बिगहा, छोटी छरियारी होते हुए थरथरी मुख्यालय पहुंच रहे हैं।

      वहीं पैदल आने जाने वाले राहगीर डायवर्सन पर बह रहे पानी मे घुसकर ही थरथरी मुख्यालय पहुंच रहे हैं। हालांकि डायवर्सन पर तेज बहाव को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन ने डायवर्सन पर मोटी पर रस्सी बांधा गया है। जिसके सहारे लोग किसी तरह जान जोखिम में डालकर पार हो रहे हैं।

      उधर अखिल भारतीय किसान महासभा ने ड्राइवर्सन को चालू कराने की मांग की है। कहा जाता है कि थरथरी बाजार के निकट से गुजरने वाली मुहाने नदी पर स्थित ब्रिटिश शासन काल के पुल को तोड़कर नया सड़क पुल निविदा के तीन वर्षो से चल रहा है। लेकिन अबतक पीलर भी खड़ा नहीं हो सका है। इसमें कुछ पिलर का निर्माण जमीन स्तर तक हुआ है।

      बता दें कि यह पुल हिलसा अनुमण्डल से बिहार शरीफ जिला मुख्यालय को जोड़ती है। तीन दिनों से नूरसराय-हिलसा पथ पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गई है। इससे किसानों से लेकर आमजन को भारी नुकसान हो रही है। फिर भी अधिकारी के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रहा है। अधिकारी आते है और निरीक्षण कर लौट जाते हैं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार