हिलसा (नालंदा दर्पण)। थरथरी प्रखंड मुख्यालय के बगल से गुजर रही मुहाने नदी पर बना डायवर्सन पर ढाई फीट पानी बहने से हिलसा नूरसराय संपर्क मार्ग बंद हो जाने से सभी छोटे-बड़े वाहन 6 किलोमीटर अतिरिक्त चलकर अस्ता खरजमा, कनक बिगहा, छोटी छरियारी होते हुए थरथरी मुख्यालय पहुंच रहे हैं।
वहीं पैदल आने जाने वाले राहगीर डायवर्सन पर बह रहे पानी मे घुसकर ही थरथरी मुख्यालय पहुंच रहे हैं। हालांकि डायवर्सन पर तेज बहाव को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग पर प्रशासन ने डायवर्सन पर मोटी पर रस्सी बांधा गया है। जिसके सहारे लोग किसी तरह जान जोखिम में डालकर पार हो रहे हैं।
उधर अखिल भारतीय किसान महासभा ने ड्राइवर्सन को चालू कराने की मांग की है। कहा जाता है कि थरथरी बाजार के निकट से गुजरने वाली मुहाने नदी पर स्थित ब्रिटिश शासन काल के पुल को तोड़कर नया सड़क पुल निविदा के तीन वर्षो से चल रहा है। लेकिन अबतक पीलर भी खड़ा नहीं हो सका है। इसमें कुछ पिलर का निर्माण जमीन स्तर तक हुआ है।
बता दें कि यह पुल हिलसा अनुमण्डल से बिहार शरीफ जिला मुख्यालय को जोड़ती है। तीन दिनों से नूरसराय-हिलसा पथ पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गई है। इससे किसानों से लेकर आमजन को भारी नुकसान हो रही है। फिर भी अधिकारी के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रहा है। अधिकारी आते है और निरीक्षण कर लौट जाते हैं।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम