नालंदा दर्पण डेस्क। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने हिलसा में पार्टी प्रत्याशी डॉ संदीप सौरभ के पक्ष में चुनावी सभा एवं रोड शो किया। रोड शो हिलसा से निकलकर सड़क मार्ग से राजगीर के लिए प्रस्थान कर गया।
इसके पूर्व चुनावी सभा में दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार देश की आजादी, लोकतंत्र एवं संविधान को खत्म करने में लगी हुई है। देश की संपदा को हड़प कर अडानी अंबानी के हाथों में सौंपने का काम कर रही है। इस चुनाव में ऐसे तानाशाह को सत्ता से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि भाजपा अहंकार में मदमस्त है। सत्ता के मद में चूर हो चुकी भाजपा सरकार विपक्ष को खत्म करने के लिए पार्टी को तोड़ देने, केजरीवाल, हेमंत सोरेन को जेल भेज देने, नीतीश कुमार को किडनैप कर लेने एवं पूरे देश को तहस-नहस कर देने में लगी हुई है। इस अहंकार को मिटाने के लिए यह चुनाव उपयुक्त है।
चुनावी सभा को भाकपा माले के प्रत्याशी डॉ संदीप सौरभ, भाकपा माले विधायक महबूब आलम, राजद विधायक राकेश रोशन, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, एमएलसी शशि यादव के अलावा आईएनडीआईए के वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।
- पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
- महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
- सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला
- जानें नालंदा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत
- नालंदा में 25 मई तक सीमा रानी करेगी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण