इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना के इचहोस गांव के चौकीदार नगीना पासवान के पुत्र मुकेश पासवान और इसी गांव के महेंद्र पासवान के पुत्र अनिरुद्ध पासवान उर्फ देवा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। वहीं संडा पंचायत मुखिया उषा देवी के पुत्र सुनील कुमार घायल बताया जा रहा है।
पीडित मुखिया के परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार की पत्नी सुमन कुमारी कटिहार मे पुलिस में कार्यरत है और करवा चौथ के अवसर पर सुनील अपनी पत्नी से मिलने गया था। सुनील का दो पुत्री एक पुत्र है।
वही इचहोस गांव के चौकीदार नगीना पासवान के परिजनों ने बताया कि पुत्र मुकेश पासवान और गांव के महेंद्र पासवान के पुत्र अनिरुद्ध पासबान उर्फ देवा भी सुनील कुमार के साथ गाडी से गया था कि रास्ते में सड़क दुर्घटना में दोनों का मौत हो गयी।
मृतक मुकेश पासवान मजदूरी करता है। इनके पत्नी रीना देवी समेत दो पुत्र व एक पुत्री हैं। वहीं अनिरुद्ध पासवान के पत्नी समेत एक पुत्र व एक पुत्री है। अचानक घटना पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। गांव में मातमी सन्नाटा छाया है।
समाजसेवी रंजय मालाकार, वीरेंद्र गोप, वीरेंद्र राम, सोनू पांडेय, सत्येंद्र पासवान, सुरेश विंद, जिला परिषद प्रतिनिधि सुमन पटेल आदि ने दुःख प्रकट किया और आश्रित को उचित मुआवजा देने का सरकार से मांग किया है।
- चंडी में आयोजित राजस्व शिविर में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए
- सरकारी शिक्षा व्यवस्था के प्रशासनिक दावों के हकीकत की पोल खोलते चंडी प्रखंड में ऐसे विद्यालय
- भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट, गोलीबारी, रोड़ेबाजी, कई घायल, आधा दर्जन गिरफ्तार
- डीएम ने तुंगी में तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने को लेकर स्थल निरीक्षण किया
- सूखा-गीला कचड़ा रखने लिए डस्टबीन का किया गया वितरण