अन्य
    Tuesday, April 16, 2024
    अन्य

      पुलिस ने एक अवैध छड़ कारोबारी को दबोच फिर की खानापूर्ति

      नालन्दा दर्पण।  राष्ट्रीय उच्च मार्ग 20 के किनारे रैतर गांव के समीप छड़ के अवैध कारोबारी को गिरियक पुलिस ने चोरी की  सरिया सहित पकड़ कर जेल भेजा है।

      खबर है कि रैतर गांव के समीप लम्बे समय से ट्रक से उतार कर बड़े पैमाने पर छड़ एवं भारी लोहे के सामानों का अवैध कारोबार होता आ रहा है। इसी को लेकर राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर छपामारी की गयी।

      छापामारी के दौरान मौके पर से करीब 16 एमएम के 100 पीस छड़ के साथ अवैध कारोबारी रैतर निवासी मुकेश प्रसाद को पकड़ा गया।

      सूत्रों की माने तो रैतर गांव के समीप कई जगहों पर बड़े पैमाने पर लम्बे समय से ट्रक से छड़ एवं लोहे का सामान उतार कर अवैध कारोबार का धंधा होता रहा है।

      सूत्रों की माने तो इस धंधे में प्रति दिन लाखों की अवैध छड़ खरीद फरोख्त का धंधा होता है। इसमें पुलिस की मिलीभगत की चर्चाएं शामिल है। इसीलिए दिखावे के लिए पुलिस कार्रवाई कर यदा-कदा कारोबारी को पकड़ कर जेल तो भेजती है, लेकिन इसके बावजूद इस अवैध धंधेबाजों का कारोबार खुल आम चलता रहता है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!