अन्य
    Wednesday, October 9, 2024
    अन्य

      नालंदाः एनडीए और इंडिया प्रत्याशी में आसमान-जमीन का फर्क

      नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा लोकसभा क्षेत्र में एनडीए (जदयू) प्रत्याशी संपत्ति में वहीं इंडिया गठबंधन (भाकपा माले) प्रत्याशी शिक्षा में आगे हैं। जहां निवर्तमान सांसद एवं एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार इंटर पास हैं तो उनके प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी संदीप सौरभ पीएचडी उत्तीर्ण हैं।

      नालंदा के निवर्तमान सांसद 65 वर्षीय कौशलेंद्र कुमार से उनके विरोधी प्रत्याशी 37 वर्षीय संदीप सौरभ ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जिसमें उन्होंने कुल संपत्ति 20 लाख 21 हजार 744.83 रुपये दर्शाया है।

      उनके पास वर्ष 2023 में विधायक के मानदेय राशि से खरीदा हुआ एक स्कार्पियो है और तीन लाख की पैतृक संपत्ति है। उनके पास न जेवरात, न मकान और न दुकान है, लेकिन उन पर एक मुकदमा दर्ज है।

      पटना जिले के मनेर थाना अंतर्गत मोलानीपुर निवासी संदीप सौरभ पर पालीगंज थाना, पटना में भादवि की धारा 188, 269, 270, 271 के तहत एक मामला दर्ज है।

      कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्सिस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन के प्रत्याशी संदीप सौरभ ने वर्ष 2017 में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से पीएचडी उत्तीर्ण किया हैं।

      वहीं सात मई को नालंदा लोकसभा के तीन बार सांसद रहे एनडीए प्रत्याशी 65 वर्षीय कौशलेंद्र कुमार ने चौथी पारी के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपनी आमदनी और देनदारी का विवरण दिया था।

      एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उसमें कुल संपत्ति चार करोड़ 23 लाख की संपत्ति दिखायी है। उनके पास चल-अचल मिलाकर 3.16 करोड़ तो उनकी पत्नी रवीना कुमारी के पास 1.22 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं तीन बार के सांसद 12वीं पास है और उनके खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

      फेसबुक पर देखिए एक युवती के अजब प्रेम की गजब कहानी

      ACS केके पाठक ने शिक्षकों को लेकर दिया बड़ा आदेश

       परीक्षा माफिया संजीव की कुंडली खंगालने नालंदा उद्यान महाविद्यालय में पहुंची ईओयू

      कहीं पेयजल की बूंद नसीब नहीं तो कहीं नाली और सड़क पर बह रही गंगा

      नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!