अन्य
    Friday, May 17, 2024
    अन्य

      मारपीट-छीनतई की प्राथमिकी दर्ज कराने आया मुखिया शराब पीने के आरोप में गया जेल

      नालंदा दर्पण। इसलामपुर थाना में उस समय उलट स्थित बन गई, जब मारपीट और छीनतई की शिकायत लेकर आए एक मुखिया शराब के नशे में धुत निकला और पुष्टि के बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया। हालांकि पुलिस मुखिया की शिकायत पर भी बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

      खबर है कि  इसलामपुर प्रखंड के चंधारी पंचायत मुखिया उदय कुमार हिमांशु के साथ बदमाशों ने मारपीट कर छीनछोर की घटना का अंजाम दिया। इसे लेकर मुखिया द्वारा थाना में एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया।

      थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन के अनुसार मुखिया के साथ घटी घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी कि शराब पीए हुए होने का संदेह होते ही मुखिया का मेडिकल जांच करवाया गया। जिसमें शराब सेवन की पुष्टी की गई,वैसे ही मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया और इस संबंध में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

      उन्होंने बताया कि मुखिया द्वारा जिसको आरोपी बनाया गया है, उसके परिजन सीता देवी के द्वारा थाना में मारपीट व अभद्र व्यावहार करने व आभुषण छीन ली जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले की भी पड़ताल की जा रही है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!