अन्य
    Thursday, May 16, 2024
    अन्य

      हिलसा में 705 मामलों का निष्पादन, 5.7 करोड़ का समझौता

      निष्पादित मामलों में सर्वाधिक बैंक और कर्जदारों से जुड़े हैं। इसके अलावा बीएसएनएल के 30 तथा आठ आपराधिक मामलों का भी निपटारा किया गया……”

      नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा के सचिव सह एसडीजेएम देवेश कुमार द्वारा गठित छह न्यायपीठों में जैसे ही राष्ट्रीय लोक अदालत की सुनवाई शुरू हुई, लोगों में अपने-अपने मामले को निष्पादित कराने की होड़ मच गई।

      सर्वाधिक भीड़ विभिन्न बैंक से जुड़े कर्जदारों की थी। कर्जदारों में से 669 कर्जदार और बैंको के बीच लंबित पांच करोड़ 66 लाख 98 हजार 703 रुपये का समझौता तीन करोड़ 56 लाख पांच हजार 901 रुपये में हुआ।

      hilsa court news 1न्यायपीठ में अपर जिला जज दिलीप कुमार सिंह, जयकिशोर दूबे, संजय कुमार मिश्रा, तृतीय एसीजेएम सुनील कुमार सिंह, जेएम पुनीत कुमार तिवारी, प्रथम एसीजेएम सिकंदर पासवान के अलावा अधिवक्ता सदस्य गायत्री कुमारी, अनिल कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार सिंह, सुमन शर्मा, रामविलास शर्मा, सीमा कुमारी, जयशंकर पासवान, आशा कुमारी, उदय कुमार सिंहा, सुषमा कुमारी आदि शामिल थे।

      सचिव देवेश कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार हिलसा के अध्यक्ष सह प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

      राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश दिलीप कुमार सिंह, तृतीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश जय किशोर दुबे, चतुर्थ अपर जिला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र, तृतीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार तिवारी एवं सिकंदर पासवान के नेतृत्व में छह न्यायिक बैंचों का गठन किया गया था।

      सम्पन्न राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों 667 एवं बीएसएनएल के 30 समेत आये कुल 697 मामले में उपभोक्ताओं के यहां बकाया 5 करोड़ 70 लाख 42 हजार 912 रुपये का आपसी सहमति के आधार पर 3 करोड़ 57 लाख 55 हजार 374 रुपये में सेटलमेंट किया गया। जिसमें से मौके पर एक करोड़ 42 लाख 46 हजार 464 रुपये कीऑन द स्पॉट रिकवरी हुई।

      सबसे ज्यादा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कुल 528 मामलों में बकाया चार करोड़ 27 लाखों रुपए का सेटलमेंट 2 करोड़ 85 लाख रुपए में हुआ। मौके पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए की रिकवरी भी हुई।

      पंजाब नेशनल बैंक के कुल 111 मामलों में बकाया राशि 1 करोड़ 7 लाख 55 हजार रुपये का सेटलमेंट 56 लाख 23 हजार रुपये में हुआ। जिसमें 12 लाख 70 हजार रुपये की मौके पर रिकवरी हुई।

      भारतीय स्टेट बैंक के 22 मामलों में बकाया 26 लाख 88 हजार 487 रुपये का सेटलमेंट 13 लाख 29 हजार 901 रुपये में किया गया। मौके पर 6 लाख 51हजार 951 रुपये की वसूली हुई।

      इलाहाबाद बैंक के 6 मामलों का बकाया 5 लाख 55 हजार 216 रुपये का समायोजन 1 लाख 53 हजार रुपये में की गई। मौके पर 87 हजार रुपए की वसूली हुई।

      वहीं, बीएसएनल के 30 मामलों में बकाया 3 लाख 44 हजार 209 रुपये का समायोजन 1 लाख 49 हजार 473 रुपये में हुआ और मौके पर 1 लाख 37 हजार 513 रुपये की वसूली की गई।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!