नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफशिक्षा

नालंदा में 4032 नियोजित शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर अवस्थित टाउन हॉल में एक भव्य समारोह का आयोजन कर 4032 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिनमें 3300 प्राथमिक शिक्षक, 618 माध्यमिक शिक्षक और 114 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने और शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्राप्त करने वाले इन शिक्षकों को अब राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा। जिससे उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

इस कार्यक्रम में राजगीर विधायक कौशल किशोर ने भी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें। ताकि राज्य की शिक्षा प्रणाली सशक्त हो सके।

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने सभी नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जबकि डीपीओ आनंद शंकर ने इसे शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर करार दिया।

समारोह के अंत में जिले के 20 प्रखंडों से चयनित 200 शिक्षक भी सम्मानित किए गए, जो बीआरसी में आयोजित कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले थे। इन शिक्षकों में नया उत्साह देखा गया। वे अब राज्यकर्मी के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी नई भूमिका निभाने को तत्पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda ई BPSC टीचर बच्चों के बीच क्या मिमिया रहा है KK पाठक साहब? ई BPSC टीचर की गुंडई देख लीजिए KK पाठक साहब ! जानें भागवान महावीर के अनमोल विचार