अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      शराब विरोधी अभियान के दौरान राजगीर थानाध्यक्ष हुए जख्मी, टूटा हाथ, महिला समेत 2 कारोबारी गिरफ्तार

      बावजूद इसके राजगीर थानाध्यक्ष ने शाबाशी का परिचय देते हुए भारी मात्रा में इंग्लिश शराब की बरामद की। इस मामले में एक महिला सहित दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी भी की है....

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद शराब विरोधी अभियान के दौरान जख्मी हो गए हैं। उनका एक हाथ टूट गया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

      During the anti liquor campaign Rajgir police station injured broken hand 2 businessmen including woman arrested 1खबरों के मुताबिक राजगीर नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।

      थानाध्यक्ष को यह गुप्त सूचना मिली कि नगर परिषद चुनाव में शराब परोसने को लेकर कुछ शराब तस्करों द्वारा शराब मंगवाया गया है।

      सूचना के तत्काल बाद वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा संबंधित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर गई। शराब तस्कर पुलिस को आता देख भागने लगे।

      During the anti liquor campaign Rajgir police station injured broken hand 2 businessmen including woman arrested 3
      गिरफ्तार नागा चौहान…

      शराब तस्कर को दबोचने के दौरान थानाध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए। उनका एक हाथ फैक्चर हो गया। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मौके से एक महिला सहित दो शराब तस्करों को दबोच ने में कामयाब रहे।

      थानाध्यक्ष के घायल होने के तत्काल बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया की पैर व हाथ में गंभीर चोट आयी है।

      थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने थाना क्षेत्र के मोहल्ला लेलीन नगर से नागा चौहान के घर से इंपिरियल ब्लू और ब्लेंडर प्राइड झारखंड निर्मित और झारखंड में बिक्री के लिए बना 27 बोतल 16.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।

      वहीं नागा चौहान के मकान को सील करते हुए उसे और कौशल्या देवी को गिरफ्तार किया गया है। 3 तस्कर के विरुद्ध नामजद प्राथमिक दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछ ताछ कर शराब बेचनेवालो और होम डिलेवरी लेने वालों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!