नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुरा गांव के पास एक सीएसपी संचालक से अज्ञात लुटेरों ने बाइक रूकवाते हुए पचास हजार नगद समेत लैपटॉप लूट लिया।
पीडित सीएसपी संचालक संजीव कुमार करायपशुराय थाना अंतर्गत वाहापर गांव निवासी है और नगरनौसा में सीएसपी का संचालन करता है।
बताया जाता है कि वह रोज की तरह सीएसपी को बंद कर शाम को अपना घर लौट रहा था और इस दौरान जैसे ही नगरनौसा-डियावां पथ पर सैदपुरा गांव के पास पहुंचा कि बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवाकर पचास हजार नगद, लैपटॉप और मोबाइल छीन लिया।
इधर घटना की जानकारी मिलने ही नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए।
- चंडी रेफरल अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ गाली गलौज और मारपीट
- RMP चिकित्सक हत्याकांड में 5 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे और क्यों गई जान ?
- बिजली चोरी करते 8 लोग धराए, लगा जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज
- बिहारशरीफ नगर में कोलकाता बस स्टैंड से एक गांजा तस्कर गिरफ्तार
- करायपरसुराय इलाका में छुपा मिला मोहनपुर ओपी प्रभारी हत्याकांड का कुख्यात आरोपी
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=y48YpcRyvTI[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=e4IWV9sYu7k[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZwIy65Cxag0[/embedyt]