अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      बिजली चोरी करते 8 लोग धराए, लगा जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज

      इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग की टीम ने इस्लामपुर थाना अंतर्गत पटन बिगहा गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते आठ लोगों को पकड़ा और उनपर जुर्माना लगाते हुए उनके खिलाफ इस्लामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

      कनीय बिजली अभियंता अमरेश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से टीम गठित कर पटन बिगहा गांव में छापेमारी किया गया। इस दौरान अवैध रुप से बिजली उपयोग करते हुए कुल 8 लोगों को पकडा गया। छापेमारी टीम में संतन कुमार, सत्येंद्र कुमार, अरविंद कुमार आदि कर्मी शामिल थे।

      इस संबंध में पटन बिगहा गांव के लीला देवी पर 21712 रुपए, मिथलेश कुमार पर 26261 रुपए, मंटू महतो पर 12931 रुपए, विनय कुमार पर 22009 रुपए, सुषमा देवी पर 15195 रुपए, रुवी देवी पर 11004 रुपए, छोटू केवट पर 19639 रुपए, चमेली देवी पर 9947 रुपए का  जुर्माना लगाते हुए इन सभी लोगों के खिलाफ इस्लामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rBk-8tt1YPk[/embedyt]

       

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!