अन्य
    Tuesday, October 15, 2024
    अन्य

      करायपरसुराय इलाका में छुपा मिला मोहनपुर ओपी प्रभारी हत्याकांड का कुख्यात आरोपी

      विगत 15 अगस्त 2023 को इनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी मेघु प्रसाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव की हत्या कर फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी...

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम को नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना अंतर्गत झरहापुर गांव में छापामारी के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ टीम ने कई वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी मेघु प्रसाद को गिरफ्तार किया है।

      बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ओपी प्रभारी नन्द किशोर यादव की हत्या मामले में फरार चल रहा कुख्यात वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी मेघु प्रसाद को एसटीएफ टीम ने झरहापुर गांव से दबोचा है। समस्तीपुर निवासी मेघु प्रसाद नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना अंतर्गत झरहापुर में छुपकर रह रहा था।

      उल्लेखनीय है कि विगत 15 अगस्त 2023 को इनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी मेघु प्रसाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव की हत्या कर फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।

      इसके साथ ही एसटीएफ टीम ने बिहार राज्य के टॉप 10 अपराधी में शुमार वांछित कुख्यात अपराधी श्रवण कुमार को जिला पुलिस के सहयोग से धर दबोचा है। फिलहाल अपराधी मेघु प्रसाद से एसटीएफ टीम पुछताछ कर रही है।

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!