अन्य
    Saturday, September 21, 2024
    अन्य

      बिहारशरीफ नगर में कोलकाता बस स्टैंड से एक गांजा तस्कर गिरफ्तार

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला में लहेरी थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान पटना जिला के बाढ़ निवासी स्व. भगवान दास का 42 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है।

      पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गांजा तस्कर बिहारशरीफ आया हुआ है और किसी को गांजा की सप्लाई देने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक छापामारी दल का गठन किया और गगनदीवान स्थित कोलकाता बस स्टैंड पर छापा मारा।

      छापेमारी में पुलिस ने तस्कर दीपक कुमार को एक किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने तस्कर के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी बरामद किया है। तस्कर के खिलाफ नालंदा जिले के लहेरी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

      छापामारी टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार पंडित, पुलिस अवर निरीक्षक निशा भारती, सरोज कुमार राय, राकेश कुमार, भोला कुमार आदि शामिल थे।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!