अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      हिलसा, चंडी, रहुई, बिहार, बिंद, पावापुरी थानेदार समेत 84 पुलिसकर्मी हुए इधर-उधर

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर मुख्यालय के आदेश पर एसपी अशोक मिश्रा ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है।

      कार्यों की समीक्ष के आधार पर हिलसा, चंडी, रहुई और पावापुरी ओपी में तैनात पदाधिकारियों की थानेदारी चली गई। इसी तरह लंबे समय से एक स्थान पर तैनात 84 इंस्पेक्टर-दारोगा और जमादार को इधर से उधर किया गया है।

      बिहारशरीफ अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरबर को बिहार थाना की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात प्रकाश कुमार शरण को बिहारशरीफ अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया।

      इसी तरह पुलिस कार्यालय के ओएसडी जितेंद्र कुमार-1 को अस्थावां सर्किल इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी दी गई है।

      बिंद थानाध्यक्ष अभय को चंडी थानाध्यक्ष की कमान मिली। यहां तैनात ऋतुराज को नगर थाना भेज दिया गया है।

      वहीं, सोहसराय में तैनात दारोगा नंदन कुमार को रहुई थाना की जिम्मेवारी मिली। यहां तैनात सीमा कुमारी की तैनाती सोहसराय थाना में की गई।

      इसी तरह सोहसराय में तैनात सुधीर कुमार को बिंद थानाध्यक्ष बनाया गया है। हरनौत थाना में तैनात रविन्द्र कुमार को पावापुरी थानाध्यक्ष बनाया गया। यहां से शकुंतला कुमारी को हिलसा भेज दिया गया।

      एसपी ने सभी पदाधिकारियों को यथाशीघ्र नवपदस्थापन के स्थान पर योगदान कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया है।

      ताड़ी को निगल गई सरकारी नियमावली, नीरा केंद्र बनी शोभा की वस्तु

       राजगीरः पुलिस ने किराए के मकान से 11 साइबर ठगों को 2.62 लाख रुपए के साथ दबोचा

      इस पीड़िता की शिकायत पर नगरनौसा और चंडी थाना पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

      नाबालिग संग दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की सश्रम कारावास और 20 हजार जुर्माना

      पति को छोड़ 8 साल से प्रेमी संग रह रही 2 बच्चों की माँ की  ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!