नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव निवासी अरविंद महतो के 30 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार की बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक खेत जोतने के लिए पावरट्रेलर से जा रहा था कि रास्ते पर बिछे करंट प्रवाहि बिजली के तार किसी तरह से पावरट्रेलर के फार में उलझ गया। जिसके चलते उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
इस हादसा के बाद मुआवजे को मांग लेकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बिहटा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रख जाम कर दिया और खूब हंगामा किया। इस दौरान दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इस दौरान पुलिस-प्रशासन के लाख समझाने के बाबजूद लोग सड़क पर अड़े रहे। नगरनौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम रंजन ने बतौर तत्काल सहायता राशि 20 हजार रुपए भी दिए।