नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। नगरनौसा थाना परिसर स्थित शहीद स्मारक पर शनिवार के दिन नगरनौसा थाना में पदस्थापित शहीद तत्कालीन थानाध्यक्ष अबधेश कुमार का छठवीं पुण्यतिथि मनाया गया। कार्यक्रम में शहीद दरोगा अबधेश कुमार के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गयी।
इस मौके पर थानाध्यक्ष नारदमुनि ने कहा कि शहीद दरोगा अबधेश कुमार की पहचान एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में थी। इनका नाम सुनते ही अपराधियों में खौफ कायम हो जाता था।
शहीद दरोगा अबधेश कुमार एक कड़े पुलिस अधिकारी के साथ साथ एक नेक दिल इंसान भी थे। वे अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आया करते थे। आम लोगों के साथ इनका मधुर संबंध था। यह अपने कर्तव्य के प्रति काफी संवेदनशील रहते थे। वे जहां जहां भी गए, अपनी एक अलग पहचान बनाई।
इस मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतनिधि एवं गण्यमान्य लोगों ने शहीद दरोगा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
विदित हो कि तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को 17 सितंबर 15 को छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में अपराधियों ने गोली मार दीदिया कर हत्या कर दी थी।
इस मौके पर सअनि राकेश सिंह, गणेश रॉय सहित पूरा थाना परिवार एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
-
नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के तीसरे दिन कुल 137 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
-
पानी भरे गड्ढा से अधेड़ का शव बरामद, किया सड़क जाम, मिला 4 लाख मुआवजा, यूडी केस दर्ज
-
गौरा गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान मुहाने नदी में डूबे 5 बच्चियों में 3 की मौत
-
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा यूं धूमधाम से मनाया गया
-
जेजेबी जज मानवेन्द्र मिश्र ने शराब बिक्री के आरोपी किशोर को बरी किया,क्योंकि माँ ने…