अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      बिजली चोरी करते धराए 4 लोगों पर जुर्माना समेत थाना में प्राथमिकी दर्ज

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग की टीम ने इसलामपुर एंव खुदागंज थाना झेत्र मे अवैध रुप से बिजली उपयोग करते चार लोगो को पकड़ा और जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।

      सहायक बिजली अभियंता उमाशंकर ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से टीम ने इसलामपुर थाना के व्रहगांवा गांव में छापेमारी कर मीटर में छेडछाड कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते विजेंद्र प्रसाद को पकडा गया है। इस पर 24309 रुपया जुर्माना लगाया गया है।

      वहीं ढेकवाहा गांव मे छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते प्रमोद कुमार को पकडा गया है, जिस पर 72559 रुपया जुर्माना लगाया गया है। जिसमें 63982 रुपया जुर्माना एंव वकाया बिल 8577 रुपया शामिल है।

      छापामारी के दौरान उपभोक्ता द्धारा छापेमारी टीम के साथ अभद्र व्ययवहार भी किया गया है।

      इधर खुदागंज थाना के चौरमा गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते जमिन्दर यादव को पकडा गया है। इस पर 162892 रुपया जुर्माना लगाया गया है। जिसमें 160686 रुपया जुर्माना एंव बकाया बिल 2206 रुपया शामिल है।

      इसी प्रकार पचलोवा गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली उपयोग करते शैलेश प्रसाद को पकडा गया है और उस पर 17322 रुपया जुर्माना लगाया गया है। जिसमें 15248 रुपया जुर्माना एंव बकाया बिल 2074 रुपया शामिल है।

      बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ इसलामपुर एंव खुदागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।

      छापेमारी टीम में जेई राजु प्रसाद गुप्ता,मानव वल टिंकु कुमार, अजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार प्रभाकर, सुधीर कुमार, अमरेश कुमार, संतन कुमार, सत्येंद्र कुमार, श्रवण कुमार आदि मानव बल शामिल थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!