हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र के मीना बाजार के पास पटना-इस्लामपुर मुख्य सड़क मार्ग पर भट्ट बीघा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारी दी।
गोली लगते ही युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और दुरभाष के माध्यम से हिलसा थाना को घटना की सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण घटनास्थल पहुंचे और युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल युवक की पहचान एकंगर सराय के मदनपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार के पुत्र निरंजन कुमार के रूप में किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद युवक का हाल देखने के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। अपराधियों की तलाश में पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है।