थरथरी(नालंदा दर्पण)। सुरभि कला मंच सोनपुर,सारण के कलाकारों ने थरथरी प्रखंड मुख्य कार्यालय, मुख्य बाज़ार व अस्ता ख़रजमा गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महत्वाकांक्षी योजना के तहत समाज कल्याण विभाग, भारत सरकार की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों को विशेष संदेश दिया।
सुरभि कला मंच सोनपुर के निर्देशक विठ्ठल नाथ सूर्या ने आमजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर बेटी नही तो बेटा कहां से लाइएगा। इसलिए बेटी को पहले बचाइए और पढाइये। इस मौके पर सभी जगहों पर बच्चियां महिलाएं एवं पुरुषों की भीड़ लगा था।
इस मौके पर थरथरी प्रखंड के पूर्व प्रमुख अभिषेक सिंह उर्फ बंटी ने बताया कि कलाकारों के द्वारा इस प्रकार से नुक्कड़ नाटक चला कर आम जनों को जागृत करने का जो प्रयास किया गया है। वह काफी सराहनीय है।
उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों से गुजारिश किया कि भ्रूण हत्या बहुत ही पाप है। अगर बेटी नहीं तो बेटा कहां से लाएंगे।
इस मौके पर सुरभि कला मंच सोनपुर,सारण के कलाकार विशाल कुमार तूफानी, सावित्री कुमारी, लालमोहन चौहान, गणेश राय गणेश पासवान, ऋचा कुमारी, रंजीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।