अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      1051 कलश के साथ निकाली गई भगवान सूर्य कलश शोभा यात्रा

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज बाजार में सूर्यदेव पूजा प्रबंध समिति की ओर से भगवान सूर्य की प्रतिमा बैठाने से पूर्व कलश शोभायात्रा निकाली गयी। जो बाजार का भ्रमण करते हुए सूर्य स्थल पर पहुंचकर लोगो ने कलश को रख दिया गया।

      Lord Surya Kalash Shobha Yatra taken out with 10051 Kalashपूजा प्रबंध समिति के मंत्री मनीष कुमार ने बताया कि फतुहा से गंगाजल लाकर कलश में जलभरी कर गाजे बाजे और भगवान सूर्य की झांकी के साथ 1 हजार 51 कलश के साथ शोभायात्रा निकाला गया है।

      इस कार्यक्रम में खुदागंज के अलावे आस पास ग्रामीण इलाको के आधा दर्जन गांव के ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम लगभग 20 वर्षो से होता चला आ रहा है।

      इसे सफल बनाने में पूजा प्रबंध समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कपील साब, उपमहामंत्री धनंजय गिरी, कोषाध्यक्ष विवेक गिरी, उपकोषाध्यक्ष पिंटू कुमार एवं समाजसेवी सतीश चौधरी, गोपाल गुप्ता, सोनु चौरसिया आदि लोग अहम भुमिका निभा रहे हैं।

       

      करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना कन्हैया निकला नकली वारिस, 41 साल बाद आया फैसला

      इसलामपुर प्रखंड परिसर भवन में यूं लाइन में खड़े होकर नालंदा सासंद ने डाले वोट

      नगरनौसाः शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ MLC चुनाव मतदान, हरनौत MLA ने भी डाले वोट

      करायपरसुराय थाना पुलिस ने एक करोड़ के अंग्रेजी शराब लदे कंटेनर को पकड़ा

      देखिए कुत्ता की करतूत, धर्मस्थल पर लाया मृत पशु का सिर, सीसीटीवी से हुआ खुलासा, शांति-सौहार्द रहा कायम

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!