चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के गौढ़ापर गांव के समीप शनिवार की शाम नशे में धुत टोटो चालक ने भागने के फिराक में पुल में टक्कर मार दी। जिससे उसपर सवार उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी सहित टोटो चालक घायल हो गए।
घायलों की पहचान सैप जवान जनार्दन सिंह, आरक्षी शिवेंद्र कुमार एवं टोटो चालक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कथौली गांव निवासी शैलेंद्र कुमार के रूप में किया गया है।
घटना के संबंध में उत्पाद दरोगा प्रिया कुमारी के अनुसार गौढ़ापर गांव के समीप टोटो चालक नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
इसके बाद एहतियातन उस पर दो पुलिस बल को बिठाया गया। तभी भागने के चक्कर में टोटो चालक ने पुल में टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी समेत टोटो चालक जख्मी हो गया।
घायलों को इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
- सब्जी लोड पिकअप वैन से 11 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
- सिलाव में वज्रपात से मवेशी समेत चरवाहा की मौतसिलाव में वज्रपात से मवेशी समेत चरवाहा की मौत
- विशेष पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से रेप के दोषी को दी 20 साल की कठोर कारावास
- केवाईसी नहीं कराये जाने पर किसान लाभान्वित योजना से होंगे वंचित
- बीए पार्ट टू की यूं भेड़िया धसान परीक्षा देते वीडियो वायरल, सीएम के नालंदा मेें देखिए कदाचार युक्त परीक्षा !