एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। किसान जिंदाबाद के संयोजक ई. प्रणव प्रकाश ने कहा है कि लॉक डाउन के कारण किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तो लॉक डाउन के चलते किसानों को उनके उपयोग में आने वाले कृषि सामग्री नहीं मिल पा रही है, वहीं उनके उत्पादित आलू, प्याज, हरी सब्जियों का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि ऊपर से किसान प्रतिनिधियों से बगैर राय लिए ही प्रशासन द्वारा बिहारशरीफ नगर से लगभग पांच किलोमीटर दूर बाहर दीपनगर स्टेडियम में सब्जी मंडी को शिफ्ट कर देना कतई युक्तिसंगत नहीं है।
इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र प्रेषित कर पीड़ित किसानों के खिलाफ दर्ज मामले को अविलंब वापस लेने तथा किसानों के लिए नगर के समीप ही सब्जी मंडी व्यवस्थित करवाने की मांग की है।
उधर, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल एवं ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने एक संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमें प्रशासन के दमन का विरोध करने वाले सब्जी उत्पादक किसानों और सब्जी बिक्रेताओं पर लहेरी थाना में किए गए मुकदमा को वापस लिए जाने की मांग की है।
नेताद्वय ने पुलिस और प्रशासन से मामले को मानवीयता के आधार पर सलटाने की मांग की है।
पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत
सीएम नीतीश आज राजगीर से करेंगे ‘हर घर गंगाजल’ का शुभारंभ
बिहार शरीफ और हिलसा कोर्ट परिसर में यूं पढ़ी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना
संविधान दिवस पर स्कूली छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी, लगाए नशा विरोधी नारे
नगरनौसा थानाध्यक्ष ने संविधान दिवस पर पुलिस साथियों को दिलाई शपथ