बिहार शरीफ (आशीष कुमार)। सदर अस्पताल के आयुष्मान भारत के काउंटर पर मंगलवार की सुबह शॉर्टसर्किट होने से आग लग गयी। प्रिंटर व पंखा के साथ कागजात भी जल गए।
बताया जाता है कि अचानक धुआं निकलता देख गार्ड ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। इसके बाद कमरा को खोला गया। तब तक वहां रखे कई सामान आग की चपेट में आ चुका था। गनिमत यह रही कि आग सिर्फ इसी कमरे तक सिमित रही।
आयुष्मान भारत की डीपीएस शबनम ने बताया कि अगलगी की घटना में अधिक क्षति नहीं हुई है। जो कागजात जले हैं, उसका सारा विवरण सॉफ्ट कॉपी में कम्प्युटर में सुरक्षित है। केबल को ठीक कर बिजली बहाल कर ली गयी है। शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना है। वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी है।
बता दें कि गत माह भी ओपीडी के बाहर आग लगने से 6 घंटे तक बिजली बाधित रही थी।