बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर में राजद नेता पप्पू यादव की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सालूगंज मोहल्ला में पूजा पंडाल में पोस्टर लगाने के विवाद को लेकर वार्ड नंबर चौतींस के वार्ड पार्षद आरती कुमारी के भैंसुर के साथ मारपीट की गई।
मारपीट के बाद थाने में एफआईआर करने से गुस्साए बदमाशों ने वार्ड पार्षद के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। गोलीबारी की यह पूरी वाक्या उस गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राजद नेता पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ कैसे हथियार से लैस होकर गली में फायरिंग करवाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान करीब नौ राउंड फायरिंग किए जाने की बात बताई जा रही है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=O0TsYiGyN6M[/embedyt]
- नालंदा दर्पण का असरः राजगीर-खुदागंज लिंक पथ पर दौड़ने लगी छोटी-बड़ी गाड़ियाँ
- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए बिहारशरीफ नगर निगम के कर्मचारी
- बेन स्टेडियम में जीविका की रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन,14 कंपनियों के लगे स्टॉल
- हिलसा अधिवक्ता संघ परिसर में एक देवर से शादी करने को लेकर दो भाभी के बीच झोटीं-झोंटव्वल से मची भगदड़
- वायु पुरान में है राजगीर जरादेवी मंदिर का उल्लेख, नवरात्र में खास है सम्राट जरासंध की माता की आराधना