इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डौरा गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक सह कामरेड रामजी चौरसिया का 72 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुकने से निधन हो गया।
अचानक उनकी मौत से मर्माहत भाकपा माले जिला सचिव सुरेंद राम, प्रखंड सचिव उमेश पासबान, एकंगरसराय पार्टी प्रभारी प्रमोद यादव, पार्टी नेता इमरान, संजू रविदास आदि लोग मौके पर पहुंचकर परिजनों सांत्वना दिया।
इस दौरान नेताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक वर्ष 1984 से भाकपा माले से जुड़े थे और पार्टी के आजीवन सदस्य थे। वे पार्टी के कार्यों के लिए हमेशा सक्रीय रहते थे।
भाकपा माले के नेताओं ने शव पर पार्टी झंडा रखा और उसपर माल्यार्पण कर दो मिनट तक मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
- चंडी रेफरल अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ गाली गलौज और मारपीट
- बिजली चोरी करते 8 लोग धराए, लगा जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज
- करायपरसुराय इलाका में छुपा मिला मोहनपुर ओपी प्रभारी हत्याकांड का कुख्यात आरोपी
- नालंदा लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास
- बिहारशरीफ के टाउन हॉल में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए सभा