अन्य
    Saturday, December 28, 2024
    अन्य

      शिक्षक की हृदयगति रुकने से मौत, भाकपा माले में मातम

      भाकपा माले में मातम 2इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डौरा गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक सह कामरेड रामजी चौरसिया का 72 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुकने से निधन हो गया।

      अचानक उनकी मौत से मर्माहत भाकपा माले जिला सचिव सुरेंद राम, प्रखंड सचिव उमेश पासबान, एकंगरसराय पार्टी प्रभारी प्रमोद यादव, पार्टी नेता इमरान, संजू रविदास आदि लोग मौके पर पहुंचकर परिजनों सांत्वना दिया।

      इस दौरान नेताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक वर्ष 1984 से भाकपा माले से जुड़े थे और पार्टी के आजीवन सदस्य थे। वे पार्टी के कार्यों के लिए हमेशा सक्रीय रहते थे।

      भाकपा माले के नेताओं ने शव पर पार्टी झंडा रखा और उसपर माल्यार्पण कर दो मिनट तक मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!