हिलसा (नालंदा दर्पण)। चिक्सौरा थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जापुर में मिनी गन फैक्ट्री (Mini gun factory in Chiksaura) का खुलासा करते हुए उसके संचालक सहित तीन लोगों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि बीती देर शाम चिकसौरा थाना पुलिस को मिर्जापुर गांव में शिशुपाल मिस्त्री के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री के संचालन किए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद वरिय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल गुप्त सूचना के सत्यापन हेतु शिशुपाल मिस्त्री के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। जहां बदमाश घर में ही हथियार निर्माण कर रहा था।
इसके बाद धंधेबाज शिशुपाल मिस्त्री एवं उसके दोनों पुत्र को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से एक अर्ध निर्मित कट्टा, कट्टा का बैरल, मुट्ठी बट, वैस, ड्रिल मशीन, रेती, आरी फार्मा, हथौड़ी, पेचकस समेत निर्माण के भारी मात्रा में उपकरण बरामद की गई।
बता दें कि शिशुपाल मिस्त्री वर्ष 2016 एवं वर्ष 2023 में भी अवैध हथियार बनाते हुए गिरफ्तार हुआ था। उसके बाद जेल से छूट के आने के उपरांत फिर से हथियार बनाने काम शुरू किया था।
उसकी गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर शिशुपाल मिस्त्री एवं उनके दो पुत्र अप्पू कुमार एवं पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया।
इस पुलिस छापेमारी टीम में हिलसा पुलिस अंचल इंस्पेक्टर जितेंद्र राम, थरथरी थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, चिक्सौरा थाना के सअनि राजकुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
- Road Robbery: फतुहा से आ रहे छड़ लोड ट्रैक्टर की लूट, बंधक चालक को रामघाट के पास छोड़ा
- Nalanda Police Crime: चोरी केस में वादी को हड़का रहा फर्जी सिपाही धराया
- E-Shikshakosh Portal: सरकारी स्कूलों में ई-शिक्षाकोष पोर्टल ने बढ़ाई शिक्षकों की परेशानी
- Status of e-Shikshakosh Portal App: 40 फीसदी ही बने टीचरों के ई-अटेंडेंस, देखें प्रखंडवार आकड़ा
- E-Shikshakosh Portal App: नालंदा में 599 स्कूलों के टीचरों के नहीं बने अटेंडेंस