थरथरी (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थरथरी प्रखंड अंतर्गत अस्ता पंचायत के ढिबरापर ग्राम में डायरिया प्रभावित महादलित बस्ती का निरीक्षण किया।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दूषित जल पीने से डायरिया से लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं स्थानीय मुखिया द्वारा बताया गया कि नल जल योजना वर्तमान में सुचारू रूप से संचालित है।
इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि महादलित टोले के घर-घर सर्वे कर डायरिया प्रभावित को चिन्हित कर इलाज करना सुनिश्चित करें, महादलित बस्ती में व्यापक रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करें, स्वछता टीम लगातार भ्रमणशील रहकर सफाई साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, साथ ही ORS व्यापक पैमाने पर प्रभावितों को पिलाएं। हेल्थ कैंप में डायरिया प्रभावितों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, सहायक समाहर्ता ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति