हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला सिविल सर्जन जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मी में हड़कंप मच गया। उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, रजिस्ट्रेशन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, जीविका दीदी की रसोई, प्रसव विश्राम कक्ष, डॉक्टर कक्ष आदि का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान हिलसा अनुमंडल अस्पताल के ड्यूटी पर से तीन डॉक्टर गायब मिले। जिसमें महिला चिकित्सक सुप्रिया 19 जुलाई से ही अनुपस्थित पाई गई, जबकि अन्य दो डॉक्टर शुक्रवार से अनुपस्थित थे। उन्हें शोकॉज जारी किया गया है। उन्होंने अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस के संबंध में जानकारी ली और अस्पताल पहुंचे मरीजों के परिजनों से भी पूछताछ की।
परिजनों के द्वारा प्रसव कराने के बदले पैसे लिए जाने की शिकायत पर कर्मियों की जमकर फटकार लगाई तथा कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकारी गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था संचालित करने अन्यथा कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने की बात कही। इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक राजकिशोर राजू मौजूद थे।
इधर, हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन का घेराव किया। सिविल सर्जन जितेंद्र कुमार सिंह हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो उस दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका घेराव किया।
बता दें कि बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मी संघ के बैनर तले पांचवें दिन हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि ऑनलाइन हाजिरी बनाने के आदेश निरस्त करने समेत दस मांगें शामिल हैं। वही पुराने कर्मियों पर मैन्युअल उपस्थित बनती है, जबकि संविदा कर्मियों को सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक तीन बार उपस्थित दर्ज करनी होगी, जिसका वे विरोध कर रहे हैं।
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति