अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      Government irony: पीएचसी हरनौत में और इमरजेंसी सेवा CM नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में शुरू !

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Government irony: नालंदा जिला अंतर्गत हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया है। सीएचसी निर्माण कार्य के मद्देनजर मरीजों को इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाया है।

      उठाये गये कदम के मुताबिक हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आकस्मिक सेवा, प्रसव कार्य समेत अन्य चिकित्सा संबंधित कार्य निष्पादन के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पैत्रिक गांव कल्याण बिगहा अवस्थित रेफरल अस्पताल में व्यवस्था वैकल्पिक तौर पर की गयी है। हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्ववत ओपीडी, टीकाकरण आदि कार्य ही होते रहेंगे।

      बताया जाता है कि अपग्रेडेड हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आकस्मिक सेवा एवं प्रसव कार्य कल्याण बिगहा में शुरू हो गया है। हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार रोगियों के हित में विभाग की ओर से कदम उठाया गया है। इसके तहत सीएचसी निर्माण कार्य पूरा होने तक आकस्मिक सेवा एवं संस्थागत प्रसव का कार्य कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध होगी।

      हरनौत से कल्याण बिगहा अस्पताल भेजने के लिए मरीजों को एंबुलेंस सेवा सहज रूप से उपलब्ध रहेगी। पहले दिन हरनौत अस्पताल से कुल छह मरीजों को कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। जिसमें से चार प्रसव के मरीज शामिल हैं।

      इसके अलावा दो अन्य आकस्मिक मरीज शामिल हैं। इन रोगियों को अस्पताल की ओर से एंबुलेंस सेवा मुहैया करायी गयी। फिलहाल समानांतर व्यवस्था की गयी है। दो चार दिनों में पूरी तरह से आकस्मिक व प्रसव कार्य कल्याण बिगहा में शिफ्ट हो जायेगा। विभाग मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान के लिए कटिबद्ध है। डॉक्टर रोस्टर के अनुसार इमरजेंसी एवं लेबर वार्ड में ड्यूटी करेंगे।

      पहले दिन कल्याण बिगहा अस्पताल के चिकित्सकों ने हरनौत से भेजे गये रोगियों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी। रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी नहीं है। वैसे यहां के चिकित्सा पदाधिकारी भी इमरजेंसी व प्रसव सेवा उपलब्ध कराने के लिए रोस्टर चार्ट के अनुसार सहज रूप से उपलब्ध होंगे।

      वहीं, हरनौत सीएचसी में तीस बेड की व्यवस्था होगी। इसके अलावा कई अन्य तरह की आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जो सीएचसी के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रोगियों को उपलब्ध हो सकेगी।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम Artificial Intelligence: भविष्य का बदलता चेहरा