नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। एक ओर सरकार जहां हर गांव को कालीकरण सड़क से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत के कैला पंचायत सरकार भवन में जाने के लिए जनता को कीचड़मय रास्ता से गुजरना पड़ रह है।
बताया जाता है कि प्रेमन विगहा सैरा पर सड़क अंतर्गत मिल्की खंधा से पंचायत सरकार भवन कैला जाने के लिए करीब दो हजार फीट का रास्ता कच्ची सड़क से गुजारना पड़ता है। बरसात के इस मौसम में तो इस कच्ची सड़क से वाहन क्या पैदल जाना मुश्किल है।
इस पंचायत सरकार भवन कैला में करीब 13 गांव की जनता को अपने कार्य के लिए आना पड़ता है। जिसमें कैला, खरजम्मा, प्रेमन विगहा, गढ़िया पर, राम चक, मकदूमपुर, लोदीपुर, दुधैला, तीना, मानसिंग पुर, महमदपुर, उस्मानपुर, हरगोलपुर गांव के लोग शामिल है। विगत दस वर्षों से इस पंचायत सरकार भवन में पंचायत कार्यालय चल रहा है और ग्रामीण दस वर्षों से इस कच्ची सड़क को पक्कीकरण कराने का मांग कर रहे हैं।
पंचायत सरकार भवन के पास किसानों के लिए पैक्स कार्यालय और लाखो की लागत से एक हजार मीट्रिक टन अनाज का गोदाम बनाया जा रहा है। कैला पंचायत सरकार भवन के किनारे सब्जी मंडी और कोल्ड स्टोरेज का निर्माण का कार्य भी एक करोड़ से ज्यादा लागत से जल्द निर्माण होने की संभावना है।
लेकिन उपरोक्त जगहों पर जाने के लिए कालीकरण सड़क के बिना आम जनता के साथ-साथ छोटे बड़े वाहनों का जाना संभव नहीं हो सकेगा। इस रास्ता को काली करण कराने के लिए ग्रामीणों ने बहुत बार स्थानीय विधायक, सांसद एवं मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
- बिहार शिक्षा विभाग का फरमान, शिक्षक करें लाल पेन का उपयोग
- बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, जानें कौन शिक्षक बनेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई