चंडी (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी वीर प्रताप सिंह को बिहार रणजी टीम का नया कप्तान बनाया गया है। जैसे ही यह खबर नालंदा जिले में पहुंची, स्थानीय खिलाड़ियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और बधाई देकर इस ऐतिहासिक मौके का जश्न मनाया।
सम्मान और गर्व की बातः क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने इसे नालंदा जिले के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा, “यह हमारे जिले के लिए सम्मान की बात है कि नालंदा का बेटा अब बिहार का नेतृत्व करेगा।”
वहीं, सचिव गोपाल कुमार सिंह और पूर्व सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल ने वीर प्रताप को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी व सचिव ज़िआउल आफ़न का आभार व्यक्त किया।
उम्मीदें और शुभकामनाएं: जदयू कला, संस्कृति व खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश उर्फ पिंनु महतो ने भी वीर प्रताप को बधाई देते हुए कहा, “वीर प्रताप के कुशल नेतृत्व में बिहार में क्रिकेट नई ऊंचाई तक पहुंचेगा।”
नालंदा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार और संयुक्त सचिव संजीव कुमार ने भी बिहार टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए वीर प्रताप को शुभकामनाएं दीं।
आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय पहचानः वीर प्रताप सिंह की क्रिकेट यात्रा भी बेहद प्रेरणादायक रही है। उन्होंने 2012 में बंगाल से रणजी क्रिकेट की शुरुआत की, जब बिहार को रणजी में मान्यता नहीं मिली थी।
वीर प्रताप ने कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स के लिए आईपीएल में भी हिस्सा लिया है। आईपीएल के दौरान उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विकेट लेकर अपनी पहचान बनाई थी।
वीर प्रताप सिंह की इस उपलब्धि से न केवल नालंदा जिले में बल्कि पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है। अब सभी की निगाहें उनके नेतृत्व में बिहार टीम के प्रदर्शन पर हैं, और उम्मीद है कि वे टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- जितिया पर्व की महिमा, मान्यता और उससे जुड़े रोचक कहानी