अन्य
    Thursday, October 17, 2024
    अन्य

      Modern Integrated Building: पर्यटकों की सुविधा और आकर्षण का केन्द्र बना यह नया भवन

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। पर्यटन और अध्यात्म के केंद्र के रूप में विख्यात राजगीर में एक अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड बिल्डिंग (Modern Integrated Building) का निर्माण पूरा हो चुका हैं। इस बिल्डिंग का उद्घाटन 25 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए जाने की संभावना हैं।

      पर्यटन विभाग के अनुसार 16 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बने इस इंटीग्रेटेड बिल्डिंग का उद्देश्य देशी और विदेशी पर्यटकों को एक ही स्थान पर सुविधाएं उपलब्ध कराना हैं, जिससे राजगीर का आकर्षण और भी बढ़ेगा।

      इस बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया हैं। इसमें नाश्ता-भोजन, शॉपिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी, जिससे पर्यटकों को अलग-अलग स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

      साथ ही पर्यटक इस बिल्डिंग से सीधे राजगीर के प्रसिद्ध केबिन रोपवे का आनंद भी उठा सकेंगे। बिल्डिंग में एक विशाल प्रतीक्षालय भी बनाया गया हैं, जहां पर्यटक आराम से बैठ सकते हैं।

      पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्रः इस बिल्डिंग का निर्माण इसलिए किया गया हैं, ताकि पर्यटकों को यात्रा के दौरान किसी भी सुविधा की कमी न हो। इंटीग्रेटेड बिल्डिंग में प्रशासनिक कार्यालयों के साथ-साथ शॉपिंग सेंटर, रेस्टोरेंट, छह फूड कोर्ट, कॉफी सेंटर, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रसाधन और विकलांगों के लिए रैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इसमें वीआईपी लाउंज, मल्टीपरपस हॉल और 21 दुकानों के साथ एक जलपान गृह भी होगा।

      यह इंटीग्रेटेड बिल्डिंग राजगीर के रोपवे के पास स्थित हैं, जो पहले से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं। बिल्डिंग के पास बस, कार, ई-रिक्शा और बाइकों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं। इससे पर्यटकों को पार्किंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

      अध्यात्म और प्राकृतिक सौंदर्य का संगमः रत्नागिरी हिल पर स्थित विश्व शांति स्तूप और गृद्धकूट पहाड़ी जैसे स्थान राजगीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बनाते हैं। पर्यटक यहां न केवल शांति और अहिंसा का संदेश प्राप्त करते हैं, बल्कि रोपवे से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी लेते हैं। नई इंटीग्रेटेड बिल्डिंग से पर्यटक आसानी से इन स्थानों तक पहुंच सकेंगे।

      मॉडर्न रोपवे और पर्यटकीय संरचनाओं का विकासः हाल के वर्षों में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने राजगीर में कई आधुनिक संरचनाओं का विकास किया हैं। इसमें आठ सीटों वाले केबिन रोपवे का निर्माण प्रमुख हैं। इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया गया हैं। ताकि पर्यटक राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य और अत्याधुनिक सुविधाओं का बेहतरीन अनुभव कर सकें।

      ऐसे में राजगीर का यह नया इंटीग्रेटेड बिल्डिंग न केवल यहां के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि निश्चित रुप से बिहार के पर्यटन उद्योग में भी नई ऊर्जा का संचार करेगा।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव