हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा-इस्लामपुर रेलखंड पर ढिवरापर गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग से 100 मी दक्षिण रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के ढिबरापर गांव निवासी स्व. जलेश्वर प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र विद्यानंद उर्फ जागो यादव के रूप में किया गया है।
परिजनों के अनुसार जागो यादव धान देखने ढीबरापर गांव के दक्षिण मनन खंधा में जा रहे थे। जहां धान देखने के बाद ढीबरापर रेलवे क्रॉसिंग से 100 मी दक्षिण रेलवे ट्रैक पर चढ़ने के दौरान अचानक मगध एक्सप्रेस ट्रेन हिलसा से इस्लामपुर की ओर जा रही थी। जहां झाड़ी से ट्रेन नहीं दिखाई दिया और उसकी चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक गांव में ही रहकर मजदूरी एवं खेती-बारी कर अपने परिवार को भरण पोषण कर रहा था।
पुलिस छापामारी में एक शातिर साइबर ठग धरायाः कतरीसराय पुलिस ने थाना क्षेत्र अहियाचक टोला में साइबर ठगी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी किया, जिसमें पुलिस को एक साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफल मिली। उसके पास से ठगी में उपयोग आने वाले सामन के साथ नगद राशि भी जप्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया जिसका पहचान सज्जन कुमार उर्फ लोला पिता स्व. श्यामलाल वर्मा निवासी अहियाचक थाना कतरीसराय जिला नालंदा के रूप में किया गया है।
गिरफ्तार किए गए शातिर लोला के पास से एक लैपटॉप, तीन एटीएम कार्ड, चार मोबाईल, पांच पासबुक तथा 132400 नकद बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसने अन्य साइबर ठग गिरोह के सदस्यों के बारे में अहम जानकारी दी है।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम