अन्य
    Tuesday, December 3, 2024
    अन्य

      हिलसा-इस्लामपुर रेलखंड पर मगध एक्सप्रेस से कटकर किसान की मौत

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा-इस्लामपुर रेलखंड पर ढिवरापर गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग से 100 मी दक्षिण रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के ढिबरापर गांव निवासी स्व. जलेश्वर प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र विद्यानंद उर्फ जागो यादव के रूप में किया गया है।

      परिजनों के अनुसार जागो यादव धान देखने ढीबरापर गांव के दक्षिण मनन खंधा में जा रहे थे। जहां धान देखने के बाद ढीबरापर रेलवे क्रॉसिंग से 100 मी दक्षिण रेलवे ट्रैक पर चढ़ने के दौरान अचानक मगध एक्सप्रेस ट्रेन हिलसा से इस्लामपुर की ओर जा रही थी। जहां झाड़ी से ट्रेन नहीं दिखाई दिया और उसकी चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक गांव में ही रहकर मजदूरी एवं खेती-बारी कर अपने परिवार को भरण पोषण कर रहा था।

      पुलिस छापामारी में एक शातिर साइबर ठग धरायाः कतरीसराय पुलिस ने थाना क्षेत्र अहियाचक टोला में साइबर ठगी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी किया, जिसमें पुलिस को एक साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफल मिली। उसके पास से ठगी में उपयोग आने वाले सामन के साथ नगद राशि भी जप्त किया गया।

      पुलिस ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया जिसका पहचान सज्जन कुमार उर्फ लोला पिता स्व. श्यामलाल वर्मा निवासी अहियाचक थाना कतरीसराय जिला नालंदा के रूप में किया गया है।

      गिरफ्तार किए गए शातिर लोला के पास से एक लैपटॉप, तीन एटीएम कार्ड, चार मोबाईल, पांच पासबुक तथा 132400 नकद बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसने अन्य साइबर ठग गिरोह के सदस्यों के बारे में अहम जानकारी दी है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव