नगरनौसा (राहुल राज)। नगरनौसा थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बिहारशरीफ-दनियावां रेल खंड के लच्छू बिगहा हॉल्ट के पास रेलवे पटरी पर एक अधेड़ की सिरकटी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सैदनपुर गांव निवासी कृष्णा रजक के पुत्र गुड्डू रजक (45) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह लंबे समय से पारिवारिक कलह से परेशान था। इसी तनाव में उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुड्डू रजक सुबह रेलवे पटरी के किनारे खड़ा था। जैसे ही राजगीर से फतुहा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आई, उसने अचानक पटरी पर अपना सिर रख दिया। कुछ ही सेकंड में ट्रेन गुज़र गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद नगरनौसा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के घर में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव के लोगों का कहना है कि गुड्डू रजक शांत स्वभाव का व्यक्ति था। लेकिन घरेलू विवाद के चलते वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे असल वजह क्या थी।
इस तरह की घटनाएं यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव इंसान को किस हद तक तोड़ सकते हैं। जरूरत इस बात की है कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाई जाए ताकि कोई भी व्यक्ति अवसाद में आकर इतना बड़ा कदम न उठाए।
- बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेलखंड के इन 2 हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव शुरू
- Bihar Day 2025: सभी स्कूलों में मनेगा बिहार को उन्नति का महापर्व
- गालीबाज आवास सहायक का ऑडियो वायरल, वार्ड सदस्य को दी धमकी, आक्रोश
- नालंदा बीजेपी मीडिया, पुलिस और सिविल कोर्ट ग्रुप में आपत्तिजनक तस्वीर वायरल, मचा हड़कंप
- राजगीर इन होटल में शराब पीते 2 महिला समेत 6 धराए, जिस्मफरोशी की आशंका