बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। झारखंड के सरायकेला जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र निवासी केमिकल व्यापारी दीपक कुमार कनौडिया को बिहार के नालंदा जिले में बंधक बना लिया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया और दो अपहरणकर्ताओं को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया।
दीपक कुमार कनौडिया बाढ़ एनटीपीसी में केमिकल सप्लाई के सिलसिले में पटना बुलाए गए थे। टाटानगर से बस द्वारा पटना पहुंचने पर बदमाशों ने फोन कर उन्हें बिहारशरीफ बाइपास पर उतरने को कहा। वहां पहुंचते ही बदमाशों ने कार में बैठाकर एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर बंधक बना लिया।
बदमाशों ने दीपक कुमार के मोबाइल, एटीएम और पर्स छीन लिए। जिसमें ₹2800 नकद थे। एटीएम से ₹47,000 निकालने के बाद उन्होंने व्यापारी से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को कॉल कर ₹50 लाख की फिरौती मांगी और न देने पर हत्या की धमकी दी। व्यापारी की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें लगातार अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया।
दीपक कुमार के भाई मुकेश कुमार ने सरायकेला पुलिस अधीक्षक को अपहरण की जानकारी दी। तुरंत आदित्यपुर थाना की पुलिस हरकत में आई और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया कि पीड़ित नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में है।
बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश व्यापारी को लेकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने खंधा (खेत) में घेरकर उन्हें धर दबोचा। अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती तो व्यापारी की जान भी जा सकती थी।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जितेंद्र कुमार (लोदीपुर निवासी) और गौतम कुमार (अमावां निवासी) के रूप में हुई। इनके पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए गए।
व्यापारी के परिजनों ने बिहार पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। वहीं बिंद थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
- नाबालिग से धोखा: अधेड़ पति निकला कई बच्चों का पिता, पुलिस ने भेजा जेल
- स्कूल पढ़ने जाने के भय से भाई-बहन ने रची थी अपहरण की गजब कहानी !
- बिजली चोरी जांच दल पर जानलेवा हमला, कई कर्मी जख्मी, साक्ष्य नष्ट
- राजगीर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
- राजगीर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांडः 5 नामजद समेत 10 लोगों पर FIR दर्ज