अन्य
    Wednesday, September 11, 2024
    अन्य

      थाना के पास सैलून में दाढ़ी बना रहे युवक को चाकू गोदने के बाद मार दी गोली

      सोहसराय (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना के पास करुणाबाग चौक बदमाशों ने सैलून में घुसकर युवक को पहले चाकू गोदा और फिर उसे गोली मार दी।

      अचानक हुई इस वारदात से भीड़ भरे ईलाके में बाजार में सनसनी फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गए।

      गंभीर रुप से जख्मी युवक की पहचान कृष्णानगर मोहल्ला निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र सोनू उर्फ पोलार्ड कुमार के रुप में हुई है। जिसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया। गोली युवक के पेट में लगी है।

      परिजनों के अनुसार युवक सोहसराय थाना के पास एक जेंट्स पॉर्लर में दाढ़ी बनाने गया था। उसी दौरान लोहगानी के निवासी लवकुश यादव अपने दो सहयोगियों के साथ सैलून में घुस गया और भूमि-विवाद में पूर्व रंजिश को ले झगड़ा करने लगा।

      इसी दौरान बदमाशों ने युवक को चाकू गोद दिया और उसके बाद पेट में गोली मार दी। उसके बाद सारे बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

      प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ

      पुलिस पर भारी बदमाशः हत्या-लूट की बढ़ते वारदात से सहमे लोग, हरनौत में 15 लाख का डाका तो…

      राजगीर बबुनी कांड : उपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं

       राजगीरः पर्यटक की हुई नृशंस हत्या मामले में 3 धराए

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!