अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      स्वास्थ्य अपर सचिव ने नवजात की मौत मामले में डॉ. अंजय को किया सस्पेंड

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहारशरीफ सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से अपने निजी क्लीनिक में नवजात शिशु को ले जाने और इलाज के दौरान बच्चे की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी चिकित्सक डॉ. अंजय कुमार को निलंबित कर दिया है।

      स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव सुधीर कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार निलंबित अवधि में डॉ. कुमार का मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग पटना होगा। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

      हालांकि, इसके बाद भी इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रहेगी। यह कार्रवाई डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

      बता दें कि विगत 26 जनवरी को रहुई प्रखंड के गोबरिया गांव की दिव्या कुमारी का प्रसव सदर अस्पताल में हुआ था। प्रसव के बाद नवजात को एसएनसीयू में रखा गया था। जिसे के माध्यम से डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक में ले गए थे। जहां नवजात की मौत हो गई थी।

      इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जब डीडीसी और डीएम ने जांच की तो इस तरह और भी मामले सामने आए। 18 जनवरी और 20 जनवरी को भी वे सदर अस्पताल से नवजात को अपने क्लीनिक ले गए थे। इसके पहले भी नवजात को डॉक्टर अपने क्लीनिक में ले जाते रहे हैं।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lNT8tglJhhI[/embedyt]

      जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 8 फरवरी को होगी विशेष बैठक

      किसान कॉलेज में दिखा गजब नजारा, छात्राओं का यूं बाउंड्री फांदकर परीक्षा भवन में प्रवेश, पुलिस ने चटकाई लाठियां

      कनीय अभियंता और रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनरेगा में लूट

      डीडीसी की उपस्थिति में 34 में 31 जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

      पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!