अन्य
    Tuesday, October 15, 2024
    अन्य

      मोतियाबिंद का आपरेशन कराने गए पीड़ित की निजी क्लीनिक में मौत, लगे गंभीर आरोप

      नालंदा दर्पण डेस्क। अगर आप आयुष्मान कार्डधारी है और कहीं अपना इलाज करवाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए कि नालंदा जिले में आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर फर्जी तरीके से चला रहे प्राइवेट क्लीनिक के द्वारा रुपए निकालने की प्रबल संभावन है।

      दरअसल नूरसराय के बालचंद बिगहा गांव में पिछले दिनों एक निजी क्लीनिक के द्वारा आंखों के ऑपरेशन के लिए शिविर लगाया था। जिसमें इसी गांव के रहने वाले सुखदेव चौहान ने अपने आंखों के इलाज के लिए शिविर जाकर जानकारी ली।

      शिविर में आए हुए चिकित्सकों के द्वारा सुखदेव चौहान की आंखों का आपरेशन मुफ्त में करने की बात कही। सुखदेव चौहान अपना आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड लेकर हिलसा स्थित निजी क्लीनिक गए। जहां सुखदेव चौहान का ईलाज के क्रम में मौत हो गई।

      परिजनों ने बताया कि सुखदेव चौहान को आयुष्मान कार्ड मिला था। ऑपरेशन के नाम पर आयुष्मान कार्ड से रुपए निकासी की मंशा से उसके पिता को चिकित्सक अपने साथ हिलसा ले गए। जहां चिकित्सकों की लापरवाही से सुखदेव चौहान की जान चली गई। सुखदेव चौहान का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी चिकित्सको ने अपने पास रख लिया।

      फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद क्लीनिक बंद कर चिकित्सक फरार बताए जा रहे है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lNT8tglJhhI[/embedyt]

      जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 8 फरवरी को होगी विशेष बैठक

      किसान कॉलेज में दिखा गजब नजारा, छात्राओं का यूं बाउंड्री फांदकर परीक्षा भवन में प्रवेश, पुलिस ने चटकाई लाठियां

      कनीय अभियंता और रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनरेगा में लूट

      डीडीसी की उपस्थिति में 34 में 31 जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

      पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!