Sunday, April 13, 2025
अन्य

औंगारी धामः भारत का एकमात्र सूर्य मंदिर, जिसका दरवाजा…

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार के नालंदा जिलान्तर्गत एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर द्वापरकालीन सूर्योपासना का केंद्र औंगारी धाम है। यहां का सूर्य मंदिर अनूठा है।

Surya Mandir F 800x500 1यह शायद देश का इकलौता सूर्य मंदिर है, जिसका दरवाजा पश्चिम की ओर है।

भगवान श्रीकृष्ण के पौत्र राजा शाम्ब ने कुष्ठ रोग से निजात पाने के लिए यहां पूजा की थी। उन्होंने ही यहां के सूर्य मंदिर तालाब का निर्माण कराया था।

इस सूर्यनगरी से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हैं। भगवान श्रीकृष्ण के पौत्र राजा शाम्ब ने यहां पूजा-अर्चना की थी। आज भी यहां के ऐतिहासक तालाब में स्नान करने से कुष्ठ रोग से निजात मिलती है। ऐसी मान्यता है।Aungari Dham The only Sun temple in India whose door... 1

किंवदंती है कि इसी रास्ते से एक बारात जा रही थी। कुछ बारातियों ने कहा कि अगर भगवान में शक्ति है तो मंदिर का दरवाजा पूरब से पश्चिम की ओर हो जाए। इतना कहते ही पूरब से दरवाजा पश्चिम की ओर हो गया, जो आजतक है।

आम मान्यता है कि औंगारी धाम सूर्य मंदिर देश के 12 अर्कों में शामिल है। यहां अर्घ्य देने से श्रद्धालुओं को मनोवांछित फल की आस्था है। निर्धन को धन तो नि:संतान को संतान की प्राप्ति होती ही। छठ के मौके पर देश के कोने-कोने से यहां श्रद्धालु अर्घ्य देने पहुंचते हैं।

 

थरथरीः छोटी छरियारी में अंधाधुन फायरिंग, डीजीपी के संज्ञान पर पुलिस की टूटी नींद

यहाँ मची है महादलित समाज का सबसे अधिक पढ़ा-लिखा मुखिया प्रत्याशी की धूम

तुलसीगढ़ पंचायत में सरकारी योजनाओं घोर अनियमितता व लूट-खसोंट

हसनी पंचायतः मुखिया पद पर पंडित और सिंह के बीच सीधा मुकाबला

3 COMMENTS

Comments are closed.

जुड़ी खबर

error: Content is protected !!