Tuesday, April 29, 2025
Homeहरनौतहरनौत बाजार में चकाचक हुआ बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग

हरनौत बाजार में चकाचक हुआ बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 के फोरलेन में अपग्रेडेशन का काम पूरा हो गया है और अब यह मार्ग रौशनी से जगमगा उठा है। हरनौत बाजार से होकर गुजरने वाले इस फोरलेन एलिवेटेड रोड और इसके साथ बनी सर्विस लेन पर स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था की गई है, जिन्हें बिजली सप्लाई से जोड़ दिया गया है। लाइट्स जलने से न केवल सड़क, बल्कि आसपास का मार्केट एरिया भी चकाचक हो गया है। इस बदलाव से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। क्योंकि इससे न सिर्फ बाजार की शोभा बढ़ी है, बल्कि सुरक्षा का स्तर भी ऊंचा हुआ है।

स्थानीय बाजारवासियों ने बताया कि पहले सर्विस लेन की लाइट्स नहीं जलती थीं। एलिवेटेड रोड के निर्माण के बाद शाम ढलते ही इलाके में अंधेरा छा जाता था। जिससे रात के समय चोरों का खतरा बढ़ गया था। अंधेरे की वजह से दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी होती थी। लेकिन अब लाइट्स जलने से बाजार में रौनक लौट आई है और चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि अब रात में भी बाजार में चहल-पहल रहती है। लाइट्स की वजह से डर कम हुआ है और व्यापार के लिए भी बेहतर माहौल बना है।

बता दें कि बख्तियारपुर से गिरियक तक फैले इस फोरलेन मार्ग, एलिवेटेड रोड और सर्विस लेन पर लगी लाइट्स के लिए बिजली की आपूर्ति धमौली पावर सबस्टेशन से की जा रही है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि फोरलेन पर लगी लाइट्स को भागनबीघा फीडर से बिजली दी जा रही है। जिसके लिए 900 केवीए का लोड निर्धारित किया गया है। धमौली पावर सबस्टेशन में वर्तमान में दो फीडर हैं, जो कुल मिलाकर पांच एमवीए का लोड संभाल रहे हैं।

बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए विभाग ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर एक नया कदम उठाया है। धमौली पीएसएस में दस एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए प्लींथ का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और जल्द ही ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर लिया जाएगा। इससे न केवल फोरलेन की लाइटिंग व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि आसपास के इलाकों में भी बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से हो सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
ये हैं भारत के 15 विश्व प्रसिद्ध प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय: प्राचीन इतिहास की नई शुरुआत 10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य