बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जिलों से रिक्त पदों की जानकारी हेतु रोस्टर मंगाए जा रहे हैं। नालंदा जिले से पूर्व में भी रोस्टर भेजा गया था, लेकिन कुछ संशोधनों के साथ अब नया संशोधित रोस्टर भेजा गया है। इसमें मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के लिए रिक्तियों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के लिए भेजी गई रिक्तियों में हिंदी विषय के 16, अंग्रेजी और संस्कृत के 9-9, उर्दू के 8, गणित और विज्ञान के 11 और सामाजिक विज्ञान के 5 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं। जबकि चालू रिक्तियों में हिंदी के 69, अंग्रेजी के 57, संस्कृत के 29, उर्दू के 23, गणित और विज्ञान के 126, और सामाजिक विज्ञान के 107 पद रिक्त हैं।
महिलाओं के लिए विशेष रूप से 35 हिंदी, 29 अंग्रेजी, 16 संस्कृत, 12 उर्दू, 64 गणित-विज्ञान और 54 सामाजिक विज्ञान के पद उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए 17 पद और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए 11 पद आरक्षित हैं।
माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 9 और 10) में रिक्तियों की संख्या भी उल्लेखनीय है। यहाँ हिंदी के 57, अंग्रेजी के 94, संस्कृत के 77, उर्दू के 79, गणित के 31, विज्ञान के 62, सामाजिक विज्ञान के 31, संगीत के 18, नृत्य के 2, अरबी के 3, फारसी के 8 और अल्पदृष्टिबाधितों के लिए 1 पद की रिक्तियां दर्ज की गई हैं।
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- जितिया पर्व की महिमा, मान्यता और उससे जुड़े रोचक कहानी
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका