बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Bihar Sharif Smart City: बिहारशरीफ नगर में मछली विक्रेताओं के लिए रामचंद्रपुर बाजार समिति में पांच करोड़ से आधुनिक भवन बनकर तैयार है। बावजूद शहर के रामचंद्रपुर मार्ग की सड़क को ही लोगों ने मछली मंडी बना लिया है। इस कारण इस मार्ग में दिन भर आवागमन प्रभावित रहता है।
साथ ही सड़ी-गली मछली की बदबू से आने-जाने वालों को परेशानी होती है। नाक पर रुमाल रखे बिना वहां से गुजरना मुश्किल है। जिला प्रशासन व नगर निगम के कई बार प्रयास के बाद भी आज तक मछली मंडी वहां से अलग शिफ्ट नहीं हो पायी है। चेतावनी देने के बाद भी सड़कों पर ही खुलेआम दुकान लगाया जा रहा है।
इस अवैध मछली मंडी के पास सड़क की चौड़ाई बामुश्किल 12 से 15 फीट होगी। इस पर दोनों ओर से अतिक्रमण होने के कारण महज 5 से 6 फीट ही सड़क आवागमन लायक रह पाती है। एक ऑटो के गुजरने के क्रम में भी जाम लग जाती है। बाइक का भी चलना मुश्किल रहता है। इस कारण अक्सर मारपीट तक की नौबत आ जाती है। इससे चालक काफी परेशान हैं।
कभी कभार यातायात के वाहन को देखकर भले ही दुकानदार मंडी को समेट लेते हैं। लेकिन, उनके जाते ही फिर से वही हालात बन जाते हैं। खास बात यह कि भरावपर से लेकर मछली मंडी तक सड़क की दोनों ओर ठेला-फुटपाथ, फुटकों का भी कब्जा रहता है। सड़क पर तीन लेयर में ठेला सजी रहती है।
हद तो यह है कि इस बीच पुलिस-प्रशासन के नुमाइंदों के वाहन भी वहां से गुजरती रहती है। बावजूद हालात वहीं रहते हैं। अतिक्रमण को नजरअंदाज करती पुलिस की गाड़ी वहां से निकल जाती है।
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- Nalanda Police big action: बिंद थाना पुलिस ने आठ सड़क लुटेरों को दबोचा