बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ के सदर अस्पताल कैंपस में बहुप्रतीक्षित मॉडल सदर अस्पताल अब पूरी तरह तैयार है और जल्द ही मरीजों को अपनी सेवाएं देने लगेगा। पहले अधूरे रह गए बिजली आपूर्ति समेत अन्य कार्य अब पूरे कर लिए गए हैं और वर्तमान में पुरानी सदर अस्पताल से संसाधनों को नए भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जारी है।
गौरतलब है कि इस अत्याधुनिक अस्पताल का रिमोट उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले ही किया जा चुका था। लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया था। अब हैंडओवर की अंतिम प्रक्रिया पूरी होते ही यह अस्पताल जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
बता दें कि इस मॉडल अस्पताल के निर्माण पर करीब 67 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह पांच मंजिला भवन है और इसमें कुल 200 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नए भवन में विभिन्न मंजिलों पर अलग-अलग चिकित्सा सेवाएं संचालित की जाएंगी। यहां इमरजेंसी सेवाओं से लेकर ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू तक सभी सुविधाएं आधुनिक तकनीकों से लैस होंगी।
ग्राउंड फ्लोर: इमरजेंसी वार्ड और एक मिनी ओटी स्थापित होगा। सभी बेड ऑक्सीजन प्लांट से जुड़े पाइपलाइन सिस्टम से लैस होंगे।
पहली मंजिल: मैटरनिटी वार्ड होगा। जहां भर्ती मरीजों को उच्च स्तरीय देखभाल, निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
दूसरी मंजिल: यहां आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) स्थापित किया जाएगा। मरीजों के लिए कई अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं।
तीसरी मंजिल: अत्याधुनिक सर्जिकल वार्ड शिफ्ट किया जाएगा। जहां ऑपरेशन और ड्रेसिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
चौथी मंजिल: प्रशासनिक कार्यालय होगा। जहां अस्पताल के प्रबंधन से जुड़ी सभी गतिविधियां संचालित की जाएंगी और सीसीटीवी से पूरे अस्पताल की निगरानी की जाएगी।
पांचवीं मंजिल: आयुष वार्ड स्थापित होगा। जहां होम्योपैथी, यूनानी और आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की सुविधा मिलेगी।
बहरहाल, उम्मीद है कि यह मॉडल सदर अस्पताल बिहारशरीफ के मरीजों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा। अत्याधुनिक संसाधनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ यह अस्पताल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को नई ऊंचाई देगा। लोगों को अब बेहतर उपचार के लिए दूसरे शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी
- चंडी नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित
- मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन मंजूर, इन 3 जिलों के 89 गांवों से गुजरेगी यह सड़क
- बिटकॉइन माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा दो दोस्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला