अन्य
    Saturday, September 7, 2024
    अन्य

      धनगिरी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद बवाल, चिकित्सक फरार

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। एकंगरसराय बाइपास चौक पर अवस्थित धनगिरी अस्पताल अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गयी। मृतका एकंगरसराय थाना अंतर्गत गड़ेडिया बिगहा गांव निवासी विक्रमजीत कुमार की 31 वर्षीया पत्नी स्वाति कुमारी बतायी जाती है। इसके बाद मृतका के परिजनों एवं ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश और हंगामा के बीच चिकित्सककर्मी अस्पताल छोड़कर सभी फरार हो गये।

      मृतका के परिजनों के अनुसार गुरुवार को स्वस्थ हालत में स्वाति कुमारी को प्रसव कराने को लेकर एकंगरसराय बाइपास के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक के द्वारा बिना किसी प्रकार की जांच कराये ही आनन-फानन में ऑपरेशन कर बच्चा को बाहर निकाल दिया गया, उसके बाद प्रसूति को रक्त स्राव होने लगा। करीब तीन-चार घंटे तक रक्तस्राव होते रहा। जब प्रसूता की हालत काफी बिगड़ने लगी तो आनन फानन में पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान प्रसूता की मौत रास्ते में ही हो गई।

      परिजनों ने बताया कि प्रसूता स्वाति कुमारी की मौत चिकित्सक की लापरवाही से हुई है। चिकित्सक ने पैसे की लालच में आनन फानन में गलत ढंग से ऑपरेशन कर दिया, जिससे प्रसूता की मौत हो गई। वहीं नवजात बच्चा का इलाज पटना में चल रहा है।

      इस संबंध में अस्पतालकर्मी में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि डॉक्टर साहब अस्पताल में नहीं हैं। वे पटना चले गये हैं। इस घटना के बाद चिकित्सक के प्रति मृतका के परिजनों एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

       विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

      BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

      महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

      अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

      देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल