इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर नगर परिषद के मलिक सराय मोहल्ला स्थित एक एटीएम मशीन (Cyber Crime) से रुपए निकासी करने के दौरान उच्चकों द्वारा महिला से एटीएम कार्ड बदलकर 3.50 लाख रुपए उड़ा लेने का मामला प्रकाश मे आया है।
पीरबिगहा थाना के जमुआमा गांव निवासी जितेंद्र मालाकार की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि कोरवां पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमीन बेचकर कुछ रुपए मकान बनाने के लिए जमा किया था और 16 जून, 2024 को मलिकसराय काली स्थान के पास लगे एटीएम मशीन से रुपए निकासी करने गयी थी। एक बार मे दस हजार रुपए निकासी किया। दोबारा जब रुपए निकालने लगे तो रुपए नहीं निकले।
पीड़िता ने बताया कि रुपए निकालने के दौरान बगल में खड़ा एक करीब 22 वर्षीय युवक ने कहा कि एटीएम कार्ड साफ करके मशीन में डालिए। और इस दौरान वह मेरे हाथ से एटीएम कार्ड लेकर साफ करने लगा। उसके बाद एटीएम कार्ड मशीन में डालने के बाद भी रुपए की निकासी नही हुई।
पीड़िता ने आगे बताया कि इसके बाद वह अपने घर पर जहां मकान बनवा रही थी, वहां चली गयी। और पुन: 21 जून को जब एटीएम कार्ड से रुपए निकासी करने एटीएम गई तो रुपए नही निकले तो वह पीएनबी ब्रांच कोरवां गयी। वहां पता चला कि उसके खाते से करीब साढे तीन लाख रुपए की निकासी कर ली गई है।
इसके बाद पीड़िता ने मामले की सूचना स्थानीय इस्लामपुर थाना पुलिस को दी। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कारवाई नहीं किए जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड साफ करने की नाम पर युवक ने बदल लिया और उसके खाता से सार रुपए निकासी कर खाता में मात्र 820 रुपया छोड़ दिया है।
- imprisonment: नाबालिग की गाल में दांत काटना पड़ा महंगा, मिली 5 साल की सजा
- गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा
- फेसबुक पर देखिए एक युवती के अजब प्रेम की गजब कहानी
- पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
- एक माह बाद भी फर्जी नगर शिक्षक को नहीं ढूंढ पाई है पुलिस