बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर मुहल्ला के पास सडक किनारे मकई के खेत में दो दिन से लापता एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रृंगार हाट निवासी स्वर्गीय राजेश पासवान के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई।
घटना के संबंध में प्रमोद कुमार के चाचा रंजीत पासवान ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका भतीजा दिल्ली से घर आया था। दो दिन पूर्व घर से किसी काम की बात बताकर वह निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई।
बावजूद उसका अता पता नहीं चल रहा था कि आज सुबह खोजबीन के दौरान पता चला कि एक शव सलेमपुर जानेवाली सड़क किनारे मकई के खेत में मिला है। घटनास्थल पर जाकर देखा तो शव की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में की गई।
मृतक के चाचा ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसके साथ मारपीट की गई है, जिसके कारण उसकी मौत हुई है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सोहसराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह