अन्य
    Friday, March 14, 2025
    अन्य

      एकंगरसराय नगर पंचायत में विकास कार्य बाधित, साफ-सफाई में लूट-खसोंट को लेकर पार्षदो ने की बैठक

      एकंगरसराय (शैलेन्द्र कुमार)। एकंगरसराय नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजीव प्रसाद सिंह समेत दर्जनों वाड पार्षदों ने विकास कार्य बाधित एवं साफ़ सफाई में लूट-खसोट के लेकर सभी बिंदु पर गंभीरता पूर्वक विचार करते बैठक कर मोर्चा खोल दिया गया है।

      पार्षदों ने कहा कि नगर पंचायत एकंगरसराय को गठन हुए लगभग साल भर बीतने जा रहा है। इसके बावजूद भी अब तक विकास कार्य वाधित है एवं एकंगरसराय नगर पंचायत अन्तर्गत आने वाले भिन्न-भिन्न जगहों पर होने वाले साफ़ सफाई के नाम पर लूट-खसोंट हो रहा है, जो बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सभी पार्षद मिलकर ईंट से ईंट बजा देंगे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!