अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      11 चुनींदा किसानों के बीच मशरूम किट का वितरण

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत जागो बिगहा गांव में मुख्यमंत्री बागबानी मिशन अंतर्गत चयनित 11 अनुसूचित जाति के किसानों के बीच मशरूम किट का वितरण रानी मशरूम बीज हाजीपुर बैशाली के द्वारा किया गया।

      इस मौके पर उपस्थित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी तनबिरुल हक ने बताया कि मुख्यमंत्री बागबानी मिशन अंतर्गत चयनित 11 अनुसूचित जाति  किसानों को ग्यारह सौ मशरूम किट का वितरण किया गया है। प्रत्येक किसान को सौ मशरूम किट दिया गया है।

      किट प्राप्त करने वालों में रंजु देवी, स्वाति देवी, रंजना देवी, संजू देवी, दिनानाथ पासवान, सारो देवी, संसिया देवी, अलोधनी देवी, मीना देवी, कलावती देवी, बुलबुल कुमारी  शामिल हैं।

      मौके पर मशरूम किट लेने आये लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड उद्यान पदाधिकारी तनबिरुल हक ने कहा कि मशरूम की खेती किसानों के लिए आर्थिक उन्नयन को लेकर बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

      इस खेती को भूमिहीन भी कर सकते हैं। इसके लिए भूमि की कोई जरूरत नहीं है। घर के किसी खाली पड़े या अनुपयोगी कमरे में भी इसका उत्पादन कर दो से तीन हजार रुपये प्रति माह की आमदनी आसानी से की जा सकती है।

      इसके अलावा मशरूम में औषधीय गुणों को देखते हुए अचानक इसकी डिमांड बढ़ी है।मशरूम पोषक तत्वों की खान है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, प्रति-आक्सिकारक के अलावा सेलेनियम, कॉपर, पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

      लौह तत्व, मैग्नीशियम, जिंक, मैगनीज कम मात्रा में पाया जाता है।मशरूम में कम कैलोरिज होती हैं। यह मानव शरीर में कोलेस्ट्राल को कम करने, गठिया, खून की कमी, बाल, नाखून, दांतों की सुरक्षा, हड्डियों की मजबूती, कैंसर जैसे रोग के नियंत्रण में सहायक पाया गया है।

      बताया कि डायबिटीज और ब्लड प्रेशर नियंत्रण में भी यह काफी मददगार है। इस मौके पर रानी मशरूम बीज हाजीपुर से चंदन कुमार उपस्थित थे।

      बैंक से घर लौट रही मां-बेटी से दिनदहाड़े एक लाख रुपए छीनकर फरार हुए लुटेरे

      बिहार शरीफ नगर में चोरों का बढ़ता आतंक, एक ही रात 4 स्थानों पर लाखों की चोरी 

      किडनी की बीमारी से ग्रस्त नवनिर्वाचित मुखिया की मौत

      होम्योपैथिक दवा से अंग्रेजी शराब बना रहा धंधेबाज गिरफ्तार

      इंकलाबी नौजवान सभा का 8वाँ राज्य सम्मेलन संपन्न, 87 सदस्यीय राज्य परिषद का गठन

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!